महिला अपराध के मामले में वाराणसी पुलिस को मिला 724 प्रार्थना पत्र 319 प्रार्थना पत्र में लगा चार्जशीट

वाराणसी। महिला सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर शासन के मंशा अनुरूप एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी के मार्गदर्शन में कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस महिला अपराध के मामले में सख्त नजर आ रही। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2024 में महिला अपराध संबंधित मामलों में कुल 724 प्रार्थना पत्र मिले जिसमें पास्को से संबंधित 43 दहेज हत्या से संबंधित 15 बलात्कार से संबंधित 46 महिलाओ /बालिकाओं के अपहरण से संबंधित 208 और छेड़खानी से संबंधित 133 प्रार्थना पत्र रहे। पुलिस ने प्रार्थना पत्रों का जांच कर  319 मामलो में चार्जशीट माननीय न्यायालय में दाखिल किया जबकि 86 प्रार्थना पत्र पर साक्ष्य के अभाव में फाइनल रिपोर्ट लगाया।महिला अपराध में दोषियों पर कार्यवाही के क्रम में एडीसीपी ममता रानी ने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है जिसको लेकर महिला बीट कर्मचारी गांव,मार्केट स्कूल में जाकर उनको जागरूक करते हुए सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी देकर इस नंबर की उपयोगिता बता रही है।

Related Articles

Back to top button