फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकले 71 लाख रुपए, सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना क्षेत्र निवासी पिता के खाते से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 71 लाख रूपये निकल जाने के आरोप में पीडित युवक ने सौतेली मां व भाइयों समेत सात लोगो के विरूद्ध एसपी के यहां शिकायत की थी। जिस पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच-पडताल शुरू कर दी है।

मामला कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मोहारी निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता सुरेन्द्र बहादुर सिंह का खाता नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी उन्नावं में है। जिसमें फर्जी हस्ताक्षर करके 71 लाख रूपये निकाल लिये गये है। आरोप है कि उसके भाई महेन्द्र प्रताप, विरेन्द्र प्रताप, सौतेली मां मालती देवी, रन्जू सिंह, सीमा सिंह, संगीता सिंह व रिषभ प्रताप ने जालसाजी करते हुए उसके पिता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रूपये निकाले है। पीडित युवक ने इसकी सूचना डीएम से लेकर एसपी से की थी। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए एसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव ने बताया, कि एसपी के आदेश मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है। जांच में आरोप साबित होने पर विपक्षियों के विरुद्ध विधिक व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button