हरियाणा के 7 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा…

हरियाणा : किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी प्रकार की डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा. केवल वॉइस कॉल सेवाएं ही चालू रहेंगी.

यह आदेश केवल उक्त 7 जिलों में ही लागू है.

आदेश केवल मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं को ही प्रभावित करता है. वॉइस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी.

यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा. 

इस फैसले का किसान संगठनों और आम नागरिकों ने विरोध किया है.

यह फैसला कथित तौर पर अफवाहों को फैलाने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने से रोकने के लिए लिया गया है. सरकार को चिंता है कि प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैल सकती है और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से स्थिति बिगड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button