हमीरपुर : पुलिस भर्ती परीक्षा में बुंदेलखंड का खली कहा जाने वाला 7.2 फिट लंबा सीरज पाल भी शामिल हुआ। जिसका केंद्र कुरारा कस्बा में था। रात में परीक्षा केंद्र कुरारा तक पहुंचने में काफी पापड़ बेलने पड़े। रात होने की वजह से बड़े वाहनों का संचालन बंद हो गया था। किसी तरह से वह आपे में सवार होकर केंद्र तक पहुंचा।
नायकपुरवा इचौली निवासी सीरज पाल बमुश्किल 20 साल का है। लेकिन वह अपनी लंबाई-चौड़ाई की वजह से बुंदेलखंड के खली के रूप में पहचान बना चुका है। निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी ने सीरज को बॉस्केटबाल हॉस्टल में भर्ती कराने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन कुछ समस्या की वजह से सीरज पाल वापस लौट आया। वर्तमान समय में सीरज पाल पुलिस भर्ती की तैयारी में लगा था। शनिवार की शाम को सीरज अपने गांव से कुरारा पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया था। रविवार को उसकी परीक्षा है। रात करीब नौ बजे के आसपास सीरज पाल बस स्टैंड में कुरारा जाने को वाहन की प्रतीक्षा में था, लेकिन कोई भी ई-रिक्शा या आपे वाला उसे बैठाने को तैयार नहीं था। काफी देर तक बस स्टैंड में प्रतीक्षा के बाद एक आपे वाले ने हिम्मत करके सीरज को पीछे वाली सीट में बैठाकर कुरारा पहुंचाया।