छठे चरण में 58 संसदीय सीटों पर मतदान

नई दिल्ली। सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान है। छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में बिहार की आठ, हरियाणा की सभी दस, झारखंड की चार, दिल्‍ली की सभी सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्‍मू-कश्‍मीर की एक सीट पर वोटिंग है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक है।

धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, जानिए क्या कहा?
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग में आज मतदान हो रहा है। इस दौरान पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने कहा कि मेरे कई समर्थकों और पोलिंग एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरे मोबाइल फोन की आउटगोइंग कॉल्स भी बंद कर दी गई हैं। उधर, इस मामले पर पुलिस का जवाब है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को सावधानी के तौर पर हिरासत में लिया गया है जो कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं या फिर आतंकियों के पुराने मददगार हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने परिवार सहित डाला वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार वोट डाला तो मैं अपने पिता के साथ गया था और आज वे 95 साल के हैं, उन्होंने आज मेरे साथ वोट किया। यह मेरे और हर किसी के लिए बहुत गर्व की बात है। मतदाता अपना वोट जरूर डालें। पूरे देश में बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है, आप जम्मू-कश्मीर में देखिये, वहां कितनी अच्छी वोटिंग हो रही है।

Related Articles

Back to top button