-पौधारोपण के बाद उनकी सुरक्षा व सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाए-डीएम
उन्नाव। विकास भवन सभागार में जिला पौधरोपण समिति की बैठक में इस वित्तीय वर्ष में होने वाले पौधरोपण अभियान की समीक्षा की गई। बताया गया कि 57.01 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे।
डीएम गौरांग राठी ने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदवाकर सूचना, प्रभागीय निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा। प्रभागीय निदेशक आरुषि मिश्रा ने बताया कि सभी कार्यदायी विभागों की गड्ढा खोदाई की रिपोर्ट के आधार पर विभाग पौधे उपलब्ध कराएगा। जानकारी दी गई कि इस बार विभाग शक्ति, खाद्य, वेटलैंड संरक्षण, बाल, युवा, वरिष्ठ नागरिक वन आदि की स्थापना करने जा रहे हैं। इसके लिए स्थल चयन आदि का काम पूरा कर लिया गया है।
वहीं, डीएम ने ग्राम्य व नगर विकास के साथ माध्यमिक शिक्षा, पर्यावरण आदि को निर्देश दिए कि वन विभाग की तरह वे भी अपने यहां के रोपण स्थलों में छोटे-छोटे पैच का चयन कर इस प्रकार के वनों की स्थापना करें। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण के बाद उनकी सुरक्षा व सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रभागीय निदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अथवा समूह स्वेच्छा से पौधरोपण जन अभियान में जुड़ना चाहते हैं तो वह 7007432516 पर संपर्क कर अपने सुझाव व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं।