मोदी-मनोहर की योजनाओं के साथ 25 नवंबर से हरियाणा में घूमेंगे 57 रथ

चंडीगढ़। हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 नवंबर से शुरू होगी। इस संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश में 57 रथ चलेंगे, जो एक दिन में दो गांवों को कवर करेंगे। 25 जनवरी 2024 तक यह यात्रा हरियाणा के सभी शहर, गांवों, कस्बों और वार्डों में जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

बीजेपी अध्यक्ष- सीएम के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब कल्याण के निमित्त मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत धरातल पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी व पार्टी प्रभारी बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व तथा सीएम के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकलेगी।

60 दिनों में 6300 गांवों में जाने का रखा लक्ष्य
भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख डा. संजय शर्मा ने बताया कि यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक लेना और जिन नागरिकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें योजनाओं से जोड़ना है।

हरियाणा में 6300 गांव हैं। हमारे ये रथ 60 दिनों में गांव-गांव, शहर, कस्बों, वार्डों में पहुंचेंगे। नवंबर से 25 जनवरी तक 6300 गांवों में घुमेंगे

दिन में दो गांवों को कवर करेंगे ये रथ
सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार व दूसरी जो भी जानकारी चाहिए, वे इन रथों में रहेंगी। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान पेंशन नहीं बनी है।

Related Articles

Back to top button