सरोजनीनगर के भौंकापुर में लगा 52वां ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर

यूथ क्लब को वितरित की गई स्पोर्ट्स किट, ‘गांव की शान’ में 4 मेधावियों को किया गया सम्मानित

सरोजनीनगर लखनऊ। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर की जनता से नियमित संवाद कर, जनसमस्याओं के निवारण के लिए रविवार को भौंकापुर स्थित पंचायत भवन में 50वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी और विधायक की टीम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने भौंकापुर चकरोड मार्ग, प्राचीन पचकरिया माता मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं मंदिर का मुख्य मार्ग तथा बारात घर बनवाने सहित करीब चार दर्जन समस्याओं को दर्ज कराया। कार्यक्रम में मेधावियों के सम्मान एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के 4 मेधावियों अनुराग सिंह, अभिषेक सिंह, लालती यादव और अनुराधा को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए गाँव में यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबॉल किट दी गई। इसके अलावा गांव के सबसे उम्रदराज 80 वर्षीय मुरारी रावत सहित पांच बुजुर्गों को विधायक की टीम ने उनके आवास पर जाकर श्रीमद्भागवत गीता,अंग वस्त्र व सहायता राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक द्वारा माँ तारा सिंह की स्मृति में शुरू की गई ‘तारा शक्ति निशुल्क रसोई’ के माध्यम से ग्रामीणों को ताजा एवं स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में विधायक कार्यालय प्रभारी पार्षद केएन सिंह,विनय दीक्षित, पूर्व जिपंस राजेश सिंह चौहान व प्रमोद गौतम, प्रधान अर्जुन लोधी,नाहर सिंह,विकास सिंह, क्षेपंस अंचल गौतम, बीपी तिवारी अनिल दीक्षित , मंडल उपाध्यक्ष राजू शुक्ला, राजेश त्रिपाठी,थानेश्वर मौर्य व अमित त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button