जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बाराबंकी। जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा यूपी सरकार से सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष मो अहमद शहेनशाह ने जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी के.डी शर्मा को सौंपा। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अहमद शहेनशाह ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ संगठन द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लागू करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अहमद शहेनशाह ने बताया कि हमारी मांग है कि सदस्य जिला पंचायत को जिला पंचायत की निधि से आवंटित कार्यों की राशि को अतिरिक्त सदस्य जिला पंचायत को एक करोड़ वार्षिक शासकीय निधि निर्धारित की जाए। जिला पंचायत सदस्य को 50 हजार रुपये मासिक मानदेय व भत्ता निर्धारित किया जाए। जिला पंचायत सदस्य के लिए अन्य जनप्रतिनिधि की भाति पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए। जिला पंचायत के सदस्यों की सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस को उपलब्ध कराया जाए। सदस्यों के लिए जिला पंचायत की दुर्घटना बीमा राशि को 50 लाख रुपये की व्यवस्था की जाए। जिला पंचायत के सदस्यों के प्रस्ताव पर शासनादेश के क्रम में जिला पंचायत सदस्य को भी अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह आबादी के अंदर विकास कार्य कराए जाने की अनुमति प्रदान करे। तथा जनप्रतिनिधियों की तरह जिला पंचायत सदस्यों को भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा पर गुजरने का वाहन पास दिया जाए। इस मौके पर मजहर अज़ीज़ खान, अब्दुल कलाम डीडीसी, राजेश कुमार डीडीसी चक्खन यादव, मुशर्रफ, ललित वर्मा, विजय यादव, सोनी यादव, मो हारून, मो अशफाक, नेहा सिंह आनंद, पूजा सिंह, पूनम कनौजिया समेत अन्य जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।