जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के जगदीशपुर गांव के पास नहर ओवरफ्लो होने से आसपास के बीस से अधिक किसानों की 50 बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गई है। एक सप्ताह से खेत में पानी भरा होने की वजह से फसल चौपट हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। नहर ओवरफ्लो होने से शिवशंकर दुबे, रमाशंकर, लाल बहादुर गौंड़, सभाकांत दुबे और नया दुबे के गेेहूं के खेतों में पानी भर गया है। किसानों ने बताया कि गेहूं की बुआई होने के बाद से तीन बार फसल पानी में डूब चुकी है। पिछले 15 दिन से खेत में पानी भरा हुआ है। इसी तरह सत्य नारायण और जनार्दन उपाध्याय का कहना है कि नहर में छोड़ने के बाद ओवरफ्लो कर पानी खेतों तक पहुंच गया है। लल्लन दुबे और जवाहिर सरोज का कहना है कि गेहूं की फसल सड़ रही है। विभाग का कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है। सरसो और गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है। रबी के सीजन में जब जरूरत होती है, तब पानी नहीं मिलता है। अब पानी से पूरी फसल चौपट हो रही है। किसानों का कहना है कि नहर में सिल्ट जमा है, जिस वजह से ओवरफ्लो होती रहती है।