डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची का घर के बाहर खेलते समय अपहरण, गांव में मची सननसी

हमीरपुर। बुधवार की शाम करीब तीन बजे घर के बाहर खेल एक डेढ़ वर्षीय मासूम के अचानक लापता हो जाने से गांव में सनसनी मच गई है। लापता होने की जानकारी पर परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए लेकिन देररात तक मासूम बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। जिसपर पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की छानबीन शुरू कर दी है।

पढ़ोरी गांव निवासी किसान विपिन उर्फ रवि गुप्ता ने बताया कि मेरी डेढ़ साल की बच्ची सृष्टि घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक लापता हो गई। पिता ने बताया कि बच्ची के गुम होने के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव भर में उसकी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। रात करीब सवा दस बजे के आसपास पिता ने यूपी 112 पुलिस को बच्ची के गुम होने की सूचना दी। जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। रात में ही बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर मौदहा कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पिता ने बताया कि गांव में उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है।

वह स्वयं की कार बुकिंग में चलाता है। जिससे जीवन यापन होता है। बताया कि घर में पिता मइयादीन तथा मां देवमनी, पत्नी रोशनी गुप्ता तथा दो लड़कियां पांच वर्षीय शुभि व दो वर्षीय सृष्टि व भाई सुरेन्द्र तथा बहन कविता भी रहतीं हैं। वहीं दिनदहाड़े घर के चबूतरे से बालिका को अपह्रत हो जाने से पूरे गांव में सन्नाटा है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल ने बताया कि जिले की आठ अलग-अलग थानों की पुलिस टीम लेकर गांव के खेत- खलिहान, कुआं, तालाब तथा जंगलों में छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक घर की तलाशी लेकर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं लग सका मासूम का सुराग
बुधवार की शाम घर के बाहर खेलते समय लापता हुई डेढ़ वर्षीय मासूम का घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची का सुराग नहीं लगा सकी है। जबकि मासूम की खोजबीन के लिए दो सीओ समेत आठ थानों की पुलिस जुटी हुई है। इसके अलावा गांव के प्रत्येक घर में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है। साथ ही परिजन भी ग्रामीणों के साथ जंगल में बच्ची की छानबीन कर रहे हैं। मासूम बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाए इसका परिजनों को भय सता रहा है।

Related Articles

Back to top button