5 कुंतल गाजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा

सोनभद्र। पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मादक पदार्थों के खिलाफ हो रही कार्रवाई गिरफ्तारी का किया खुलासा वही श्री सिंह ने बताया कि पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक अदद DCM ट्रक में आम लादकर उसके बीच आम के कैरट में छिपाकर रखे कुल 05 कुन्तल 04 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (गांजा व ट्रक का कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये वही पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में दिनांक 07.06.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से समय रात्रि 21.00 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के सब्जी मण्डी से 01 अदद DCM ट्रक संख्य़ा UP 70 NT 5080 में आम लादकर उसके बीच आम के कैरट में गांजा छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से लोड करके रॉबर्ट्सगंज के रास्ते प्रयागराज ले जा रहे 05 कुन्तल 04 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा 65 लाख रुपए) के साथ 02 नफर अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-407/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि पुलिस से बचने के लिए उक्त DCM ट्रक में आम लादकर उसके बीच आम के कैरट में गांजा छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से लोड करके प्रयागराज ले जा रहे थे । यह गांजा प्रयागराज निवासी नन्हके बनिया का है। हम लोगों को एक चक्कर का अच्छा भाड़ा मिल जाता है इसी लालच में हम लोग मिलकर यह कार्य करते हैं तथा जो रुपये मिलते है हम सभी आपस में बांट लेते हैं।गांजा के साथ गिरफ्तारशुदा अभियुक्ततो में सुनील कुमार बिंद पुत्र ओमप्रकाश बिंद निवासी ग्राम मवैया थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उम्र 22 वर्ष ,छोटू बिंद उर्फ कमलाकर पुत्र मूलचन्द निवासी अतरसुया थाना बारा जिला प्रयागराज उम्र 19 वर्ष गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय , उ0नि अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, जयप्रकाश सरोज स्वाट/एसओजी टीम हे0का0 प्रकाश सिंह, हे0का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम हे0का0 पंकज कुमार राय, हे0का0 रविकान्त गौतम का सचिन सरोज, का रमेश गौड़ सामिल रहे|

Related Articles

Back to top button