आवास के लिए मिले 5.33 करोड़, 878 लाभार्थियों को मिलेगा पक्के आवास का लाभ

उन्नाव। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र 878 लाभार्थियों को सरकार ने 5.33 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अधिकारियों ने लाभार्थियों के खातों में किस्त भेजने का काम शुरू कर दिया है।
निकायों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो भूमि होने के बाद भी झोपड़ी या कच्चे मकान में रह रहे हैं, ऐसे शहरी गरीब पात्रों को सरकार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए धनराशि देती है। एक आवास पर तीन किस्तों में लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये दिए जाते हैं। इसमें पहली किस्त 50 हजार, दूसरी किस्त 1.50 लाख और अंतिम किस्त 50 हजार की दी जाती है।

जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से पात्रों की सूची तैयार कराकर मुख्यालय भेजी जाती है। वर्तमान समय में विभाग के पास ऐसे 878 लाभार्थियों की सूची तैयार थी जो लंबे समय से किस्त का इंतजार कर रहे थे। शासन ने इन लाभार्थियों के लिए 5.33 करोड़ जारी कर दिए। डीएम की संस्तुति के बाद लाभार्थियों के खातों में भेजना शुरू कर दिया है।

किस्त के लाभार्थियों ने छह माह पहले किया था आवेदन
इन लाभार्थियों ने छह माह पहले आवेदन किया था। इससे पहले मिलीं किस्तों से लाभार्थियों ने नींव का भरान करा दिया था। नींव भराने के बाद दूसरी किस्त के लिए आवेदन किया था। किस्त मिलने पर लिंटर डलवाया था। फिर फिनिशिंग के लिए तीसरी किस्त की मांग की थी। हालांकि पैसा आने में छह माह का समय लग गया। पीओ डूडा अरविंद सिंह ने बताया कि जो बजट मिला है उसे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।

लाभार्थी किस्त धनराशि
784 तीसरी 3.92 करोड़
94 दूसरी 1.41 करोड़
878 कुल 5.33 करोड़

2017 में शुरू हुई थी योजना, 23127 लाभार्थी हैं चयनित
केंद्र सरकार ने 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी शुरू की थी। उस समय जो सूची तैयार की गई थी, उसमें 23127 पात्र लाभार्थी शामिल किए गए थे। 2022 तक सभी को पक्के आवास से संतृप्त करना था। पीओ डूडा का दावा है कि अब तक 20 हजार लाभार्थी को पैसा दिया जा चुका है। शेष जो बचे हैं उन्हें यदि चुनाव बाद लक्ष्य मिलता है तो योजना से लाभान्वित कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button