एचएयू में युवा एवं सेवा फाउंडेशन के चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ

हिसार । वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी शक्ति युवा शक्ति है। एक सफल राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं को अपने कौशल व रचनात्मक शक्ति का सामाजिक हित में इस्तेमाल करने की जरूरत है। तभी हमारा देश तेजी से उन्नति की तरफ बढ़ेगा। यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कही। वे सोमवार को युवा एवं सेवा फाउंडेशन के चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और युवा एवं सेवा फांउडेशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। कुलपति ने संबोधन की शुरुआत सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों की भारी संख्या देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सेवा भावना से जुडऩे की जरूरत है। चाहे सामाजिक, आर्थिक व चिकित्सा का क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों में सेवा भाव का बहुत महत्व है। युवाओं को न केवल अपने लिए बल्कि राष्ट्र हित के लिए सेवा भावना के गुण को अपनाने की जरूरत है। इसके लिए विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर ही नहीं अपितु स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के मन में ही सेवा भावना को पैदा करना चाहिए। कुलपति ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।

इस अवसर पर विस्तार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. रविंद्र सिंह, गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के निदेशक प्रताप सिंह, सेवा भारती, हरियाणा सेवा के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य यतिन त्रिखा, शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति, भाली आनंदपुर के संस्थापक अनूप सिंह ने विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए। इनके अलावा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, शिक्षाविद्, शोधार्थी, विद्यार्थियों सहित कर्मचारी भी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button