बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिसिन का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

बहराइच।बुधवार को इलेक्ट्रो होमियोपैथिक स्टडी सेंटर कार्यालय में बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश का 49वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्टडी सेंटर के प्रबंधक डॉ. भूपराज श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय करने के लिए चिकित्सीय अर्हता के साथ संबंधित चिकित्सा परिषद में पंजीकरण के साथ-साथ जिस जनपद में चिकित्सा व्यवसाय कर रहे है या करना चाहते है उस जनपद में स्थानीय स्तर पर भी पंजीकरण होना अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल 1975 को ही बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उ.प्र.को पूरे संवैधानिक अधिकारों के साथ स्थापना की गई थी।चूंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मात्र एक ही संस्था बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उ. प्र. को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास हेतु कार्य करने के लिए शासकीय आदेश दिया है।इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी ई.एच. डॉ. पुष्पा सिंह कुशवाहा,प्रबंधक डॉ. भूपराज श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. मो.शुएब,डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button