छ्बीले चौहान
बिल्सी बदायूं| उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की बैठक में जहां 47 पत्रकारों ने आवेदन पत्र दाखिल किये, तो वहीं एक प्रस्ताव पारित करके बदायूं जनपद में पत्रकार और प्रेस के लोगों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई और प्रशासन से मांग की गई कि प्रेस पर हमले रोके जाएं तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाया जाए|
नगर के मोहल्ला नंबर तीन स्थित महाकाल महाकाली आश्रम पीपल बाबा पर आयोजित उपजा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज ने कहा कि बदायूं में प्रेस पर हो रही हमले से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में दिखाई दे रहा है| ऐसे हालातों में हम सब एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे और गुंडा माफियाओं को प्रेस पर हावी नहीं होने देंगे| उपजा की इस बैठक में सदस्यता के लिए आए 47 लोगों ने आवेदन पत्र विचार के लिए स्वीकार किए गए|
बैठक में पत्रकार एकता पर भी विशेष बल दिया गया|बैठक के अंत में पत्रकारों के उन परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई, जो इस वर्ष दिवंगत हो गए|
इस अवसर पर रविंद्र रवि, गोपाल, प्रखर महेश्वरी, जयप्रकाश ओझा, नईम खान, अमित पांडे, प्रखर महेश्वरी, संध्या शुक्ला, प्रीति चौहान, अमित बाबू सक्सेना, अंकित चौहान, विकास कश्यप, संजय कश्यप, योगेश पुरी, राजीव सिंह, गुड्डू,यतेंद्र,माहेश्वरी विनोद सक्सेना, आसिफ खान, विकास शर्मा,छबीले चौहान, अंकित चाणक, पूणेश सिंह, पप्पू शाक्य, गोविंद देवल, विकास शर्मा, मोहित कुमार, कौशल शर्मा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और प्रेस कर्मी उपस्थित रहे|