460 बच्चों ने छोड़ी चित्रकला विषय की परीक्षा

बाराबंकी। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा 117 केंद्रो पर चल रही है। जिसमें बुधवार को हाई स्कूल के बच्चों ने प्रथम पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 1961 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 1798 बच्चे परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं इस परीक्षा में 163 बच्चे अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट के बच्चों ने प्रथम पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 2909 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 2777 बच्चे उपस्थित पाए गए। वही इस परीक्षा में 132 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। इस तरह से प्रथम पाली में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 295 बच्चे उपस्थित रहे। दूसरी पाली में हाई स्कूल के छात्रों का संगीत वादन विषय का पेपर था। जिसमें जिले के किसी बच्चे ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। वही इंटरमीडिएट के बच्चों ने दूसरी पाली में चित्रकला विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 6285 बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से परीक्षा में 5825 बच्चे उपस्थित रहे। वही इस परीक्षा में 460 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। इस तरह से पहली व दूसरी पाली में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 755 बच्चे अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button