45 घंटे बाद किया परिजनों ने बेटे का अंतिम संस्कार

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के नबीनगर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में जिस युवक का शव फंदे से लटकता मिला था उसके शव का पारिवारिक जनों ने 45 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया है। परिवार के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करने में सफलता प्राप्त की।

नबीनगर गांव निवासी सुरेश कुमार के बेटे रवि 22 वर्षी का गांव के ही पड़ोस में खाली पड़े मकान में फंदे से लटकता शव मिला था। पोस्टमार्टम होने के बाद युवक के शव को बुधवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। लेकिन परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड गए थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने मृतक युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। वहीं एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह ने परिजनों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए। शुक्रवार को भी परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार शाम तक नहीं किया लेकिन देर रात काफी समझाने बुझाने के बाद मृतक रवि के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

बदबू करने लगा था युवक का शव

पीएम होने के बाद बुधवार और गुरुवार को जब परिजनों ने पुलिस के समझाने के बाद भी उसका अंतिम संस्कार नहीं किया तो शुक्रवार शाम को युवक का शव बदबू करने लगा। जो लोग अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे वह बदबू की वजह से मौके से चले गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने परिजनों को काफी समझाया बुझाया और शुक्रवार देर रात मृतक युवक रवि के शव का अंतिम संस्कार करा दिया।

यह था मामला

पीआरडी में तैनात सुरेश कुमार का बेटा रवि गांव में ही बीज भंडार की दुकान चलाता था। मंगलवार देर रात उसका शव गांव के ही पड़ोस में एक खाली पड़े मकान में फंदे से लटकता पाया गया था। कुछ देर पहले रवि के मोबाइल से गांव की जिस लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उसके साथ उसी मकान में रील बनाकर फेसबुक आईडी पर पोस्ट हुई थी। उस लड़की की शादी आने वाले 22 तारीख को होनी थी। लेकिन पिता सुरेश कुमार ने गांव के ही चार आरोपियों अवधेश यादव, आकाश यादव, गौरव उर्फ शशि, सौरभ पर बेटे को मार कर फंदे पर टांगने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।

प्रेमिका की टूटी शादी

प्रेमी रवि प्रजापति की मौत के बाद उसकी प्रेमिका की शादी जिस लड़के के साथ आने वाले 22 तारीख को होनी थी यह मामला संज्ञान में आने के बाद लड़के पक्ष के लोगों ने शादी बंद कर दी है। जिस दिन युवक रवि की मौत हुई उसी दिन उसकी प्रेमिका की हल्दी की रस्म थी। हल्दी रसम के बाद प्रेमिका उसी मकान में रवि से मिलने गई थी जहां उसका शव फंदे से लटका पाया गया था। हालांकि पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि होने के बाद भी मलीहाबाद पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button