4440 परीक्षार्थी देंगें पुलिस भर्ती की परीक्षा, तैयारियों में जुटा विभाग

हमीरपुर : पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी तेज हो गई हैं। जिले के कुल 10 केंद्रों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसमें कुल 4,440 परीक्षार्थी शामिल होगें। सबसे अधिक परीक्षार्थी मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में शामिल होकर परीक्षा देंगें। विभाग परीक्षा की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि आगामी 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिले में होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कुल दस केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसमें कुल 4440 परीक्षार्थी शामिल होगें। इन परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर के श्री विद्या मंदिर में 528 परीक्षार्थी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 480, राजकीय बालिका इंटर कालेज हमीरपुर में 384, सरदार पटेल इंटर कालेज हमीरपुर में 384, राजकीय इंटर कालेज हमीरपुर में 408, श्री राजाराम इंटर कालेज झलोखर कुरारा में 408, श्री कंचनलाल सगुणा इंटर कालेज कुरारा में 480, मां गीता महेश्वरी इंटर कालेज सुमेरपुर में 480 व रहमानियां इंटर कालेज मौदहा में 504 परीक्षार्थी शामिल होगें। इस तरह से कुल 10 केंद्रों में 4440 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button