फतेहपुर-बाराबंकी। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी से एक युवक से चार लाख 50 हजार रूपये ढग लिए। काफी दिन दौडने के बाद जब पता चला कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला थाना देवा क्षेत्र के ग्राम दासखंड मजरे कासिम नगर निवासी उमेश चन्द्र को फतेहपुर तहसील में अमीन की नौकरी दिलाने को लेकर कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी सुशील कुमार ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फसाकर पीडित से धीरे धीरे करके चार लाख 50 हजार रूपये ऐंठ लिये। काफी समय बीत जाने के बाद जब पीडित ने कहा कि अभी तक नौकरी नहीं मिली है तो उस ठग ने तहसील में एक फर्जी रजिस्टर में उसका नाम दिखाकर कहा ये तुम्हारा नाम रजिस्टर में चढ गया है जल्द ही वेतन आने लगेगा। गौरतलब है कि इसके बाद आरोपी युवक ने उसकी पासबुक और सादे कागज पर भी हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद जब उसको शंका हूई तो उसने पता किया तो उसे पता चला कि आरोपी ने उसके साथ धोखा धडी कर रूपये ऐठ लिए है। जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो उसने अपने को अधिकारियों को खास बताते हुए उसे उल्टा ही धमकाना शुरू कर दिया। पीडित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।