सामूहिक विवाह में 415 जोड़ों ने थामां एक दूसरे का हाथ, डीएम ने दिया प्रमाण पत्र

हमीरपुर : मुख्यालय के कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राठ कस्बा के बीएनवी इंटर कालेज में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 415 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने दुल्हा व दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए शादी का प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस सामूहिक विवाह में कुछेछा में 148 व राठ में 267 जोड़ों का विवाह संपन्न कराकर उनकी विदाई की गई।
कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राहुल पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा इस तरह के आयोजनों से दहेज प्रथा तथा सामाजिक बुराइयों पर लगाम लगेगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पहले लड़कियों की शादी करना माता पिता के लिये एक बड़ी जिम्मेदारी का कार्य होता था। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे गरीब परिवार की बेटियों की निश्शुल्क शादी कराने का काम कर रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button