उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूर पहुंचे अपनों के पास

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने के कारण सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को 17वें दिन सही सलामत वापस निकाल लिया गया। 16 दिनों बाद अंधेरे से निकले श्रमिकों में खुशी की लहर है। परिवार से मिलकर श्रमिकों ने राहत की सांस ली है।

वायुसेना का चिनूक विमान बना सहारा
उत्तराखंड। भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर पर सवार होकर उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए 41 कर्मचारी आज सुबह ऋषिकेश पहुंचे। इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

सभी 41 श्रमिक शारीरिक रूप से स्वस्थ: एम्स
अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पहुंचाए गए श्रमिकों की प्राथमिक जांच के पश्चात एम्स अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।

बचाव अभि‍यान में काम करने वाले सभी कर्मियों के ल‍िए भी घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर बचाव अभियान में काम करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

चिकत्सकों की टीम को लीड कर रही हैं डा. मीनू सिंह
ऋषिकेश। एम्स के चिकित्सकों की टीम चिनूक हेलीकॉप्टर के पास पहुंची। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह चिकत्सकों की टीम को लीड कर रही हैं।

ऋषिकेश पहुंचे मजदूर
उत्तरकाशी। भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान चिनूक 41 श्रमिकों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा। इसे श्रमिकों की आगे की चिकित्सा जांच के लिए चिन्यालीसौड़ से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने श्रमिकों को देने सहायता राशि का किया एलान
उत्तरकाशी। नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी ने सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी है यहां सहायता राशि उनके अकाउंट में भेजी जा रही है इसके अलावा सुरंग में सिल्करा की ओर से काम करने वाले करीब 400 श्रमिकों को दो-दो महीने का बोनस देने की घोषणा की गई है

श्रमिकों को लेकर एम्स में अलर्ट
ऋषिकेश। सिलक्यारा (उत्तरकाशी) स्थित चार धाम आल वेदर रोड परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकाला जा चुका है। इन सभी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में लाये जाने को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। एम्स ही नहीं बल्कि पुलिस और स्थानिय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। परिसर के भीतर सरगर्मी बढ़ गई है।

एम्स के रवाना हुआ चिनूक
उत्तरकाशी। मजदूरों को लेकर ऋषिकेश एम्स रवाना हुआ सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर।

चिनूक से एम्स जा रहे श्रमिक
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे से बचाए गए 41 कर्मचारी चिन्यालीसौड़ में भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान चिनूक में बैठ गए हैं। जिन्हें आगे की चिकित्सा जांच के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा है।

एम्स हेलीपैड पहुंचे अधिकारी
ऋषिकेश। सिलक्यारा उत्तरकाशी में सुरंग से निकल गए श्रमिकों को एम्स ऋषिकेश लाये जाने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच गए हैं। हेलीपैड को चारों तरफ से कवर करके आमजन का यहां प्रवेश निषेध कर दिया गया है। सभी एंबुलेंस मौके पर तैनात कर दी गई है। चिकित्सक और स्टाफ भी यहां मौजूद है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, तहसीलदार चमन सिंह, सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी सहित अन्य अधिकारी मौके पर हैं।

Related Articles

Back to top button