गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से 400 कछुए बरामद

बलिया। आरपीएफ व जीआरपी बलिया ने बुधवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस की जनरल बोगी में पिट्टू बैग व बोरे में रखें 400 दुर्लभ जाति के कछुए बरामद किया। जिसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। इस बारे में आरपीएफ प्रभारी बीके​ सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जैसे ही डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस पहुंची। जीआरपी व आरपीएफ के जवान रूटिन चेकिंग करने लगे। इसी बीच ट्रेन के जनरल बोगी के सीट के नीचे छूपाकर रखें पिट्टू बैग व बोरे में मिले। जिसे कब्जे में लेकर यात्रियों से पूछताछ किया। जिस पर यात्रियों ने अनिभिज्ञता जतायी। आरपीएफ ने पिट्टू बैग व बोरे की छानबीन की गयी तो उसमें 400 दुर्लभ जाति के कछुआ बरामद हुआ। जिसको वन विभाग के उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सिपाही मनोज, उमेश और कामेश्वर के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान जीआरपी प्रभारी उमेशचंद एवं हेड कांस्टेबल मध्वेश राय, श्रीप्रकाश सिंह, शिव प्रसाद गोंड, अमर नाथ, रणवीर पटेल, कैलाश यादव, धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।
…………….

Related Articles

Back to top button