रतसर (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित गांधी आश्रम चौराहा के समीप पूर्व प्रधान स्व धर्मात्मानन्द सिंह के आवास परिसर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई।
बता दे कि पूर्व प्रधान स्व धर्मात्मानंद सिंह की पुत्री स्थानीय निवासी अनु सिंह एडवोकेट उच्च न्यायालय के तत्वावधान में शांति हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अनु सिंह ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर स्थानीय स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत शांति हास्पिटल से आए स्त्री रोग एवं प्रसुति,जनरल मेडिसिन,हृदय रोग,बालरोग एवं जनरल सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र सात गंभीर मरीजों को इलाज के लिए शांति हास्पिटल पर भेजा गया। परामर्श देने वालों में वरिष्ठ चिकित्सक डा आरबी.एन. पाण्डेय,डा श्वेता राय,डा अनिल, डा दिव्यंजन राय,डा संदीप पाटिल,डा विवेक सोनी,डा भव्यानंद,डा दिव्यरंजन,डा मनीष,डा उत्कर्ष आदि मौजूद रहे।