200 करोड़ रुपये की 40 किग्रा हेराइन जब्त की थी…

उन्होंने बताया कि गत वर्ष 14 सितंबर को गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के निकट बीच समुद्र में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी बोट को रोका और 200 करोड़ रुपये की 40 किग्रा हेराइन जब्त की थी। एक बोट में सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।

अहमदाबाद एटीएस ने 15 सितंबर 2022 को मामले में एफआइआर दर्ज की थी। इसके बाद एनआइए ने 20 अगस्त 2023 को मामला फिर दर्ज करते हुए जांच अपने हाथ में ले ली।

यह भी पढ़ें- पीएमओ का अधिकारी बनकर अस्पताल को धमकाया, सीबीआई ने की कार्रवाई; ये है मामला

सड़क मार्ग से दिल्ली और पंजाब में भेजी जानी थी
जांच में सामने आया कि हेरोइन की खेप दिल्ली निवासी सरताज मलिक और जग्गी उर्फ वीरपाल की मदद से सड़क मार्ग से दिल्ली और पंजाब में भेजी जानी थी। सरताज व जग्गी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आठ आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि ड्रग तस्कर मीराज रहमानी और नाइजीरियन अनी चीफ ओबिन्ना उर्फ चीफ जेल में बैठकर गिरोह चला रहे थे। ये दोनों बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button