बीकेटी, लखनऊ- ब्लॉक बख्शी का तालाब के नगर पंचायत महोना में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिक्षक संदर्शिका आधारित प्रैक्टिस क्लॉस का आज समापन धूमधाम से किया गया । इस दौरान पढ़ाई के साथ – साथ खेल – खेल में सिखाना, कहानी, प्रश्न निर्माण के साथ रोचक गतिविधियाँ – बोल भाई कितने, गोल-गोल धप्प, मैं छोटी सी कठपुतली, छोटे मामा जी के घर एक मोटी बिलैया, इंची-मिंची मकड़ा ऊपर चढ़ गया, ताली-चुटकी आदि गतिविधि के माध्यम से बच्चों को आनंददायी वातावरण में पढ़ने- लिखने व छह अंको तक की संख्या का बोध कराया।
ब्लॉक बक्शी के तालाब के नगर पंचायत महोना में शिक्षक संदर्शिका आधारित कक्षा अभ्यास के लिए प्रथम संस्था से स्टेट हेड – नुजहत मलिक जी और जीपी प्रोग्राम हेड – बबिता शंकर ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम संस्था द्वारा तैयार शिक्षक संदर्शिकाओं व पुस्तकों में अनेकों कहानी, खेल व गतिविधियां दी गई हैं। शिक्षकों को इनका अपेक्षित प्रयोग अपने कक्षा शिक्षण में करके बच्चों के सीखने को रोचक बनाना चाहिए। इससे बच्चों को सीखने में आनंद आने के साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। प्रथम संस्था के SCTA ( गणित ) विनोद कुमार यादव और सिटी हेड मुसर्रत परवीन यहां इस समुदाय में 40 दिनो से बच्चों के साथ भाषा और गणित में संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य कर रहे हैं।इन्होंने बताया यह कक्षा अभ्यास 4 और 5 की पाठ्य पुस्तक पर ही आधारित है। कक्षा चार व पांच के बच्चों के साथ 6 मई से 14 जून तक चला हैं, जिसके अन्तर्गत बच्चों को उनके घर के पास ही बेहतर वातावरण में खेल- खेल से सीखने का और गर्मियों की छुट्टी को बेहतरीन करने का अवसर मिला । इस कार्यक्रम में उपरोक्त नगर पंचायत के सभी सम्मानित अभिभावकों और आदरणीय चेयरमैन ज़िया शेख, सभासद शोएब व माताओं का विशेष सहयोग मिला ।