अस्पताल में बिजली गुल रहने से नही हो सकीं जांचें व मरीजों के एक्सरें

हमीरपुर : जिला अस्पताल में दो घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण मंगलवार को एक्सरे व जांचें नही हो सकीं। जिसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ा। दोपहर 12 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने के बाद काम शुरू हो सका।

जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। यहां पर साजो सामान तो सब है लेकिन अनदेखी के कारण सबकुछ न होने के बराबर हैं। मंगलवार को इसका उदाहरण देखने को मिला। जब सुबह से बिजली की ट्रिपिंग होना शुरू हुई और कुछ देर बाद बिजली चली गई। ऐसे में कर्मियों ने जनरेटर चलवाया। लेकिन कुछ देर चलने के बाद वह भी बंद हो गया। जिससे पूरे अस्पताल की बिजली गुल हो गई। जांच के साथ साथ एक्सरे व अन्य सारे काम ठप हो गए। दो घंटे तक बिजली आपूर्ति गुल रहने के कारण वार्ड में भर्ती मरीजों को भी दिक्कतें हुईं। पसीने से मरीज व तीमारदार अस्पताल की अव्यवस्था को कोसते नजर आए।

Related Articles

Back to top button