उमस भरी गर्मी में 4 दिन से गुल है बिजली विभागीय अधिकारी बेपरवाह

महसी बहराइच। महसी के मैगला फीडर पे बृहस्पतिवार को तार गिर जाने की वजह से तिवारीपुरवा से मोरहवा को आने वाली 11 हजार लाइन का एक तार गिर जाने से 2 दिनों से बत्ती गुल है और अधिकारी चुप्पी साधे हुए है लाइनमैन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आज देर हो गई है और सेंटर पे तार नही उपलब्ध है विभाग द्वारा तार उपलब्ध कराने के बाद लाइन की मरम्मत की जायेगी इस संबंध में जब जेई को अवगत कराने के लिए फोन किया गया तो बृहस्पतिवार को फोन नही उठा एसडीओ महसी गया सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया की तार सभी सेंटर पे उपलब्ध है तार की कोई कमी नही है लाइनमैन से दुबारा बात होने पे बताया कि एसडीओ साहब का ट्रांसफर हो गया है और जब लाइन का सामान मिलेगा तभी सही किया जाएगा जेई साहब जब तार उपलब्ध कराएंगे तो मरम्मत होगी इससे ये पता चलता है कि अधिकारी कही न कही सरकार के आदेशों को ताख़ पर रख कर कार्य कर रहे है जबकि सरकार का सख्त निर्देश और टोलफ्री नंबर भी जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है की कोई समस्या हो तो उसे जल्द से जल्द सही की जाए और बिजली आपूर्ति बहाल की जाए लेकिन अधिकारी इस सरकार के फरमान से कोसो दूर है ।

Related Articles

Back to top button