तथागत ज्ञानस्थली में 4 दिवसीय राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

13 वर्षों के बाद पहली बार 12 राज्यों की टीमों का हो रहा प्रदर्शन

बाँदा। अतर्रा नगर के तथागत ज्ञानस्थली में 4 दिवसीय राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन।13 वर्षों के बाद पहली बार 12 राज्यों की टीमों का हो रहा प्रदर्शन,मंडल मुख्यालय के अतर्रा में पहली बार अस्मिता खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग प्रतियोगिता 18 जनवरी से 21 जनवरी तक खेला जा रहा है।मुख्य अतिथि विशंभर यादव विधायक बबेरू विधानसभा व भारतीय खो खो संघ के महासचिव आदरणीय महेंद्र सिंह त्यागी जी तथा सम्मानित विशिष्ट अतिथि भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा,तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीती, डायरेक्टर आर के वर्मा व रविकांत मिश्रा (लक्ष्मण, विवेकानन्द यूथ अवार्ड),नसरीन शेख (स्वर्ण पदक, अर्जुन अवॉर्ड) आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा सभी का स्वागत एवम अभिनंदन किया और मैच का शुभारंभ किए।सब जूनियर महिला खो खो लीग का फाइनल मैच हुआ जिसमें प्रथम स्थान दिल्ली, द्वितीय स्थान हरियाणा तथा तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश हासिल किये।वहीं सीनियर महिला खो खो लीग का भी आयोजन चल रहा है जिसमें पहला मैच राजस्थान बनाम मध्य भारत के बीच हुआ जिसमें मध्य भारत 6 पॉइंट से जीत दर्ज की दूसरा मैच हरियाणा बनाम मध्य प्रदेश के बीच हुआ जिसमें हरियाणा 56 पॉइंट से जीत हासिल की तीसरा मैच दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच हुआ जिसमें दिल्ली 40 अंकों से जीत दर्ज की दिल्ली की तरफ से कप्तानी करती हुई नसरीन शेख जो जो भारत की कप्तान हैं,उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा चौथा मैच राजस्थान बनाम उत्तराखंड के बीच हुआ,जिसमें राजस्थान 18 प्वाइंट से जीत हासिल की पांचवा मैच मध्य भारत हरियाणा के बीच हुआ,जिसमें हरियाणा ने 64 पॉइंट से जीता।छठवां मैच राजस्थान बनाम मध्य प्रदेश के बीच जारी था इसके बाद सेमीफाइनल मैच शुरू होगा।खो-खो खेल के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक सत्य प्रकाश तिवारी, नवनीत वर्मा,रविंद्र गुर्जर,राधेश्याम यादव, गौरव चतुर्वेदी,विनय सिंह आदि राष्ट्रीय निर्णायकों द्वारा कराया गया।

Related Articles

Back to top button