सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट की घटना का खुलासा 4 अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच| पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है शुक्रवार दिनांक 9-2-2024 को नानपारा अंतर्गत ग्राम बोधवा बाजार में सर्राफा व्यवसाई अमित सोनी पुत्र कृपा शंकर सोनी निवासी निकट शिवाला बाग मेहरबान नगर थाना नानपारा जनपद बहराइच जो की बोधवा बाजार से मोटरसाइकिल से आभूषण की बिक्री के रुपए व सोने चांदी के जेवरात लेकर अपने घर शिवाला बाग नानपारा वापस जा रहा था रास्ते में सांयकाल ग्राम ककरी बँधे के आगे मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बेरहमी से जानलेवा हमला करते हुए व्यापारी सोनी को चाकू मार कर घायल कर सोने चांदी के जेवरात का बैग एवं बिक्री के नगद रुपए को लेकर बदमाश फरार हो गए थे इसके संबंध में थाना नानपारा पर मुकदमा अपराध संख्या 63/ 2024 धारा 394 पंजीकृत किया गया था। घटना के गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला बहराइच द्वारा उक्त अभियोग के शीघ्र सफल अनावरण हेतु टीम लगाई गई थी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक नानपारा एवं प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस की गठित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर हाडा बसहरी पुल के पास से अभियुक्त गण 1-दीवान सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ऊंचवा धौतलिया दाखिला नानपारा देहाती नानपारा कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच 2-अंकित कुमावत पुत्र छितरमल कुमावत निवासी सीएलसी चौक वार्ड नंबर 39 थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान 3-कमलेश कुमावत पुत्र बनवारी लाल कुमावत निवासी जगदंबा कॉलोनी वार्ड नंबर 40 थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान 4-मोहम्मद हमराज पुत्र मोहम्मद हबीब शेख निवासी निकट आरटीओ ऑफिस सरोज वाटिका थाना उद्योग नगर जनपद सीकर राजस्थान को घेराबंदी कर लूट गए जेवरात सोने चांदी अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार 25 हजार नगद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एक अदद चाकू व 6 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है इस सनसनी लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹20000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button