367 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

रेउसा सीतापुर । कस्बे के पशु बाजार प्रांगण में आठ विकास खंड के 367 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। रेउसा,रामपुर,पहला, महमूदाबाद,सकरन,बिसवां,बेहटा,लहरपुर ब्लॉक के जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। विधायक ज्ञान तिवारी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सभी धर्म का सम्मान किया जाता है।सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष हजारों जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाता है।इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।और भेंट स्वरूप उपहार भी दिया जाता है।उन्होंने कहा सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र जोड़ों को प्रधानमंत्री आवास भी दिया जाएंगे।हिंदू धर्म के जोड़ों का मंत्रो उच्चारण के साथ विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया।वहीं मुस्लिम धर्म के जोड़ों का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जोड़ों का निकाह संपन्न कराया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी,खंड विकास अधिकारी रेउसा विवेक मणि त्रिपाठी,खंड विकास अधिकारी बेहटा रजनीश शुक्ला ने जोड़ों को उपहार वितरित किए। कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विकास करो के स्तर लगाए गए थे। जहां पर संबंधित ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिन्हें लोगों को उपहार सामग्री वितरित की।इस मौके पर एडीओ आईएसबी, एडीओ सहकारिता,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र रावत ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश त्रिवेदी,नरेंद्र यादव,जगदेव प्रसाद,आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button