माननीयों के बूथों पर जमकर बरसे वोट, चुनाव की मेनहत लाई रंग

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव के मतदान में माननीयों के बूथ पर कहीं कम तो कहीं अधिक मतदान हुआ। जिसमें किसने कितनी मेहनत की, इसका परिणाम सामने आ गया। हमीरपुर के श्री विद्या मंदिर में बूथ संख्या 112 केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बूथ है। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद भी शामिल हैं। इस बूथ में कुल 717 मतदाताओं के सापेक्ष 393 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 220 पुरुष व 173 महिलाएं शामिल रहीं। इस तरह से केंद्रीय मंत्री व चेयरमैन के बूथ में 54.81 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पौथिया के एसबी इंटर कालेज में 188 बूथ संख्या सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति की थी। जिसमें कुल 1095 मतदाताओं के सापेक्ष 598 मतदाताओं ने वोट किया। इस तरह से सदर विधायक के बूथ में कुल 54.61 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं राज्यसभा सदस्य बाबूराम की बूथ संख्या 102 राजकीय बालिका इंटर कालेज में थी। जिसमें कुल 1019 मतदाताओं के सापेक्ष 433 ने मतदान किया। इस तरह से इनके बूथ में कुल 42.49 प्रतिशत मतदान हुआ। शहर के बूथ में सबसे अधिक केंद्रीय मंत्री व चेयरमैन के बूथ में मतदान हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पड़े वोट
लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के माननीयों के बूथों में पड़े वोटो का प्रतिशत संतोषजनक रहा। इसमें जिले एक बार फिर फस्र्ट क्लास पास हो गया। भाजपा के पूर्व विधायक युवराज सिंह के गांव नायकपुरवा में जहां पर वोट दिया उस बूथ संख्या 453 में कुल वोटर 1101 हैं। जिसमें 700 मत पड़े। यहां का प्रतिशत 66 रहा। वही ब्लाक प्रमुख शकुंतला निषाद अपने गांव छिमाउली मे बूथ संख्या 372 में जहां कुल मतदाता 1019 हैं। यहां 683 वोट पड़े। इसका प्रतिशत 67 रहा। नायकपुरवा से जिला पंचायत सदस्य संध्या पांडे के बूथ संख्या 454 में 1086 लोगों ने मतदान किया। यहां वोट का प्रतिशत 67 रहा। सरीला में माननीयों के बूथ में पड़े मतों में नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार अनुरागी के बूथ संख्या 91 में कुल मतों 1173 के सापेक्ष 768 मत पड़े। वहीं राठ कस्बे के कोट बाजार में स्थित चिल्ड्रन पार्क के बूथ संख्या 264 में विधायक मनीषा अनुरागी ने परिवार संग वोट डाला था। इस बूथ पर 1043 मतदाता हैं। जिसमें 793 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। वहीं कस्बे के भटियाना मुहल्ला स्थित लालबहादुर शास्त्री प्राथमिक विद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने परिवार के साथ वोट डालने के लिए गए थे। इस बूथ पर 1204 मतदाता हैं। 790 मत पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button