फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मियों ने साढे 14 लाख रुपए का किया गबन

शाखा प्रबंधक के तहरीर पर तीनों कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

पैसा वसूलने गए शाखा प्रबंधक को भी धमकी देकर कर्मियों ने भगाया

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी कर साढ़े चौदह लाख रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने बैंक के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ गबन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

आपको बता दे कि शाखा प्रबंधक मोहन श्रीवास्तव ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उनकी कंपनी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड इंडसइंड बैंक की सौ प्रतिशत सब्सिडियरी है। वर्तमान में वे बांसडीह में उक्त कंपनी के शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। कंपनी का प्रमुख कार्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महिलाओं का समूह बनाकर स्वरोजगार के लिये बैंक खातों के माध्यम से ऋण प्रदान करना है। जिसे ब्याजदर के साथ साप्ताहिक किश्त द्वारा लिया जाता है। कंपनी के फील्ड असिस्टेंट अनंजय कुमार निवासी कटारिया थाना दाउदनगर जनपद औरंगाबाद, फील्ड असिस्टेंट राजकुमार विश्वकर्मा निवासी तरारी थाना बरखुआ जनपद औरंगाबाद बिहार व फील्ड असिस्टेंट रोहित यादव निवासी चांदनीपुर कोतवाली बलिया कंपनी की बांसडीह शाखा में तैनात थे। साप्ताहिक वसूली के दौरान अनंजय सिंह द्वारा 21 महिला सदस्यों से 578249 रुपए, राजकुमार द्वारा 39 महिला सदस्यों से 781293 रुपए तथा रोहित यादव द्वारा 10 महिला सदस्यों से 86826 रुपए की रकम वसूल कर अपने पास रख ली गयी है। इस संबंध में जानकारी होने पर जब उन लोगों से इस बारे में पूछताछ की गयी तो उनका कहना था कि उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए वे रुपए लेकर अपने निजी काम के लिए घर पर रखा है। इसके बाद वे लोग घर से पैसे लाकर देने की बात कहकर चल दिये। जब वे कई दिनों तक वापस न लौटे तो शाखा प्रबंधक उन लोगों के घर गए, जहां से उन्हें धमकी देकर उन लोगों द्वारा भगा दिया गया। जिसके बाद मामले में शाखा प्रबंधक द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों कर्मियों समेत उनके अज्ञात घरवालों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button