तीन दिवसीय नाबार्ड एसएचजी मेले का हुआ शुभारंभ

नाबार्ड द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं नारी-शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग एवं उनकी सीधी बिक्री सुनिश्चित करवाने हेतु ‘तीन-दिवसीय नाबार्ड एस एच जी मेला’ (24 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024) का आयोजन, गाँधी मैदान, बदायूँ के प्रांगण में किया गया, जिसमें 19 स्वयं सहायता समूहों की 38 प्रतिभागियों तथा 01 एफपीओ द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु 20 स्टॉल लगाये गये I

‘तीन-दिवसीय नाबार्ड एसएचजी मेला’ का उद्घाटन जनपद बदायूँ के उप निदेशक कृषि श्री मनोज कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया I मेले में प्रदर्शित सभी 20 स्टॉलों का अवलोकन करके उसमें प्रदर्शित वस्तुओं का निरीक्षण किया एवं उसके गुणवत्ता की सराहना की I नाबार्ड के इस पहल की सराहना की तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन से वार्ता कर ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के उत्त्पादों के विक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने हेतु समुचित प्रयास किया जाएगा I बदायूँ में आयोजित ‘तीन-दिवसीय नाबार्ड एसएचजी मेले में आस पास के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा भी भाग लिया गया I

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि मेले के माध्यम से समूह की महिलायें अपने उत्पादों को बाजार उपलब्ध करा सकेंगी साथ ही वे अपनी व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी I जिला सहकारी बैंक बदायूँ व प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के प्रबंधकों द्वारा प्रांगण मे लगाए गए स्टाल के महिला स्वयं सहायता समूहों का उत्त्साह्वर्धन किया और समूहों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बैंक से वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया I
नाबार्ड के जिला विकास प्रवन्धक ललित कुमार मौर्य जी ने अपने सम्बोधन में कहा की नाबार्ड द्वारा प्रायोजित तीन-दिवसीय नाबार्ड एसएचजी मेले’ का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री किया जाना है जिससे स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बाजार में पहचान मिले और समूहो के आर्थिक हालत मजबूत हो जिससे समूह की बहनें अपने परिवार के विकास की गति को बल दे सकें I मेले के प्रथम दिन जादूगर के कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित लोगो का मनोरंजन किया गया I प्रथम दिन के अवसर पर आसपास के गाँव, मोहल्लों के 300 से अधिक लोगो ने मेले का भ्रमण किया और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों की ख़रीदारी की I
इस अवसर पर लीड बैंक कार्यालय से श्री राजेश कुमार सक्सेना , ज़िला सहकारी बैंक के डीजीएम श्री शैलेन्द्र कुमार व सर्व हिताय संस्थान के सचिव एन पी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन गजेंद्र सिंह द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button