बाराबंकी। बुधवार 20 मार्च 2024 को तीन दिवसीय इन्ट्रा मूटकोर्ट (ट्रायल एडवोकेसी) का सफलतापूर्वक समापन इन्स्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुआ।यह प्रतियोगिता 18 मार्च से चल रही थी जिसमें लगभग 10 टीमों ने भाग लिया, इसमें विजेता टीम विराट सिंह, तान्या सिंह, दीपांशी तिवारी तथा उपविजेता अन्विता शर्मा, विवेक गुप्ता, इशू भास्कर रहे। फाइनल राउंड में विजेताओं को ट्राफी श्रीमती शहर तारिक, सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट, लखनऊ द्वारा दिया गया। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कन्वीनर अभिनव मिश्र एवं सह शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा सम्पन्न किया गया। छात्र छात्राओं की कमेटी में मुख्य सहयोग आर ऐ ऋषिकेश, अर्चिता श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, आदर्श मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, कशिश गुप्ता, अदिति, महर्षि शुक्ला आदि का रहा, इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कुलाधिपति इजी० पंकज अग्रवाल, उपकुलाधिपति इजी० पूजा अग्रवाल एवं कुलपति प्रो०(डॉ०) देवेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में प्रायोगिक रूचि बढ़ेगी और लिखित अभ्यास से बच्चों की ड्राफ्टिंग स्किल मजबूत होगी। वहीं समापन पर निर्देशक आइ एल एस, डॉ रोहित पी साबरन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में रिसर्च रूचि का विकास और किसी भी वाद का विश्लेषण करने की क्षमता का विकास निश्चित ही होगा।