डल झील में खड़ी हाउसबोट में आग लगने से 3 बांग्लादेशी पर्यटक मारे गए

कश्मीर घाटी में शनिवार तड़के दर्दनाक घटना हो गई. वहां शनिवार सुबह डल झील में खड़ी एक हाउसबोट में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दूसरी हाउसबोटों को भी अपने आगोश में ले लिया. थोड़ी ही देर में वे भी धू-धू करके जलने लगी. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना में 3 पर्यटकों की जान चली गई. तीनों पर्यटक बांग्लादेश के रहने वाले थे, जो वहां पर घूमने के लिए पहुंचे थे.

आसपास की हाउसबोटों में फैली आग

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर आसानी से काबू नहीं पाया जा सका. उस आग ने आसपास की हाउसबोटों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की वजह से हाउसबोटों में मौजूद कई पर्यटक अंदर फंस गए. काफी कोशिशों के बाद उनमें से कई पर्यटक निकाले जा सके.

3 पर्यटकों की गई जान

अधिकारियों के मुताबिक घटना में 5 हाउसबोट पूरी तरह जल गईं. इस घटना में करीब 40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. घटना में 3 पर्यटकों की भी मौत हो गई. वे बांग्लादेश के रहने वाले थे और सफीना हाउसबोट में ठहरे हुए थे. पुलिस के मुताबिक यह आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया. मामले की तहकीकात चल रही है.

बढ़ रही पर्यटकों की आमद

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पर्यटन धीरे- धीरे बूम पर जा रहा है. वहां पर देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों से भी पर्यटक उमड़ रहे हैं. राज्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए रेल-रोड़ समेत कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी वहां पर काफी इंतजाम किए गए हैं, जिससे अब कश्मीर पहले से ज्यादा मोहक होता जा रहा है.

Related Articles

Back to top button