इंदौर । भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज (रविवार को) इंदौर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। मोहाली में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम यहां होलकर स्टेडियम में श्रृंखला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। तीन मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
एकदिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है, लेकिन मौसम इस मैच में उनके रोमांच में विलेन बन सकता है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इंदौर में 24 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक मौसम शुष्क रहेगा और बादल छाए रहेंगे, जबकि दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच हल्की बारिश की संभावना है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां अभी तक कुल छह अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और सभी 6 मैचों में भारत को जीत मिली है। छह मुकाबलों में दो बार भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए और चार बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है। यहां इसी साल मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच टेस्ट मैच हुआ था और अब फिर दोनों टीमें आमने–सामने होंगी। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों को इस मैच में भी आराम दिया गया है। इससे स्थानीय प्रसंशकों को सितारा बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम में होने वाला यह दूसरा एकदिवसीय मैच है। संयोग से पिछली बार भी दोनों टीमें साल 2017 में 24 सितंबर को ही भिड़ी थीं। उस मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। इसी साल मार्च में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया था। यह होलकर स्टेडियम में भारत की पहली हार थी। यह मैच तीन दिन में खत्म हो गया था। यह टेस्ट पिच के कारण भी विवादों में रहा था। अब भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लेने की होगी। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। इससे पहले दोपहर 1.00 बजे टॉस होगा।
भारतः- ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।