278वीं रैंक पाकर भुवनेश कुमार मित्रा बनें रक्षा मंत्रालय में निजी सचिव

हमीरपुर : कर्मचारी चयन आयोग 2023 की भर्ती की लिखित परीक्षा में 278वीं रैंक पाकर हमीरपुर के भुवनेश कुमार मित्रा के निजी सचिव पद पर चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर सेवारत मंजू देवी व समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्यामबिहारी मित्रा के छोटे बेटे ने 19 वर्ष में ही निजी सचिव पद पाकर जिले का नाम रोशन किया है। मात्र एक पद होने के बावजूद रक्षा मंत्रालय निजी सचिव पद पाने वाले टापर बनने की भी उपलब्धि हासिल हुई। भुवनेश ने निजी सचिव पद पर चयन होने का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु को दिया और सदैव अपने पिता को अपना गुरु माना है। वहीं कस्बा सुमेरपुर के नजरपुर में संचालित युगचेतना महाविद्यालय के तीन प्रवक्ताओं ने एक साथ अरुणाचल प्रदेश के नार्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। युगचेतना महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने भौतिक विज्ञान, अंजना श्रीवास्तव ने मैनेजमेंट इन कामर्स तथा शबनम ने गणित विषय में पीएचडी की है।

Related Articles

Back to top button