बाराबंकी। सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को थाना टिकैतगंज में बर्तन व्यापारी के घर हुई डकैती की घटना से वांछित 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित घटना में उपयोग आई इनोवा गाड़ी बरामद की है। बता दें की पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के प्रभावी निर्देश पर जनपद की सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम टिकैतगंज कस्बे के बर्तन व्यापारी शिव कुमार जायसवाल के घर हुई लाखों की लूट से संबंधित माल बरामदगी और घटना से जुड़े वांछित लोगों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। जिसमें पुलिस ने सोमवार को लखनऊ जनपद के रहने वाले 25 हजार के इनामियां अभियुक्त पारसनाथ यादव पुत्र सत्रोहन यादव निवासी सागरपुर अतरौरा थाना बीकेटी को अपने थाना क्षेत्र किसान पथ सर्विस लेन के ग्राम डौडिहार से गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने 1 किलो 900 ग्राम चांदी के आभूषण, 40 ग्राम सोने के आभूषण, 3:30 किलोग्राम चांदी के सिक्के व 1360 रुपए नगद, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस और घटना में उपयोग आई इनोवा कारसाथ ही आरोपी द्वारा उपयोग आई इनोवा कार और पंजाब राज्य की दो नंबर प्लेट बरामद की है। बरामद की है। पूछताछ में गोपी ने बताया कि लूट में जो हिस्सा उसे दिया गया था। वह उसे खर्च हो गया है। जिसमें से 1360 रुपए बचे है।