25 हजार पुरस्कार चोर संग चार गिरफ्तार

चोरी की 11 मोबाइल व उपकरण बरामद

बलिया। मुखबीर की सूचना पर फेफना पुलिस ने सोमवार की रात सागरपाली रेलवे स्टेशन पर चोरी की योजना बना रहे अभियुक्त अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम पुत्र नन्दलाल निवासी गोपालपुर सहोदरा थाना कोतवाली, बलिया। जिस पर कोतवाली से 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। इसके अलावा विशाल गोड़ उर्फ आडिटर पुत्र मनोज निवासी गोपालपुर जमुआं थाना कोतवाली, मोहित पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान निवासी दुबहड़ मोड़ थाना दुबहड़ बलिया, करन वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी देवरिया कला थाना फेफना जनपद बलिया को पुलिस टीम गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, तीन चाकू, दी पेचकस, एक पिलास, एक लोहे की राड, चोरी की 11 मोबाइल बरामद किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर बरामद हुए उपकरणों से मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है तथा मोबाइल चोरी कर उन्हें बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। अभियुक्त करन वर्मा ने बताया कि हम सभी लोगों का मुखिया अमृत कुमार भारती उर्फ चमचम है। चाकू व तमंचा हम लोग घटना कारित करते समय रखते हैं। आज भी हम लोग चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना फेफना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रनि गजानन्द चौबे, उनि राघवराम यादव, उनि सागर कुमार रंगू, हेकां रत्नाकर सिंह, हेकां जयकिशुन पाल, का उमाशंकर, थाना फेफना,का विश्वदीप सिंह आदि रहे।

Related Articles

Back to top button