25 लाख 24 हजार 441 मतदाता आज करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

पोलिंग पार्टियां रवाना, 2606 बूथों पर होगा मतदान

बलिया। बलिया समेत तीन लोकसभा क्षेत्रों को समेटे जिले के 2606 बूथों पर एक जून को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार सुबह से रवाना होने लगीं। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार और ओजस्वी राज ने कलेक्ट्रेट व कृषि उत्पादन मंडी समिति तिखमपुर में जाकर रवानगी का जायजा लिया।

बलिया लोकसभा क्षेत्र में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र फेफना, बलिया नगर व बैरिया आते हैं। इसमें गाजीपुर के मोहम्मदाबाद और जहूराबाद भी शामिल है। इस लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला 1923645 मतदाता करेंगे। जबकि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड, सिकंदरपुर व बांसडीह आते हैं। इसके अलावा देवरिया का भाटपाररानी और सलेमपुर भी शामिल है। 1776982 वोटर सलेमपुर से लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

जबकि घोसी लोकसभा क्षेत्र में बलिया जिले की सिर्फ एक विधानसभा सीट रसड़ा शामिल है। यहां के 366495 मतदाता घोसी का सांसद चुनने में भागीदार होंगे। बलिया जनपद के कुल 25,24,441 मतदाताओं के वोट को ईवीएम में डलवाने के लिए पोलिंग पार्टियां एक-एक कर रवाना होने लगीं। फेफना, रसड़ा और बलिया नगर के मतदान कर्मी कलेक्ट्रेट से और बेल्थरारोड, सिकंदरपुर और बांसडीह के मतदान कर्मी कृषि उत्पादन समिति मंडी तिखमपुर से निर्धारित वाहनों में बैठकर मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदानकर्मियों को जरूरी सलाह भी दी।


बलिया में कहां कितने मतदाता
बलिया लोकसभा
फेफना में 330157
बलिया नगर में 366659
बैरिया में 368040
जहूराबाद में 423482
मोहम्मदाबाद में 435307
कुल – 1923645

घोसी लोकसभा
रसड़ा में 366495

सलेमपुर लोकसभा
बेल्थरारोड में 370650
सिकंदरपुर में 309738
बांसडीह में 412702
भाटपाररानी में 341805
सलेमपुर में 342087
कुल – 1776982

Related Articles

Back to top button