ऋषिकेश । मुनि की रेती पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट, ढाबा मालिकों व कैम्प संचालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए, 25 कैम्प, रिसॉर्ट संचालकों से 1250 रुपये जुर्माना वसूला। इसके बाद कैंप संचालकों में हड़कंप मच गया है।
थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में शिवपुरी क्षेत्र में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें शिवपुरी क्षेत्र में रॉयल ग्रीन, मूनलाइट, ब्लू हेवन रिजॉर्ट, ब्लू मून, स्टेइंग कैम्प, पाम रिसोर्ट यूनिकॉर्न आदि 25 कैम्पों व रिसोर्ट को चेक किया गया।
पुलिस टीम ने ब्लू हेवन कैंप को चेक किया तो वहां कैम्प संचालक दीपक पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा कैंप में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। एक अन्य कैंप रॉयल ग्रीन को चेक करने पर कैंप संचालक देवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम गंज डुंडवारा, थाना गंज जिला कासगंज उप्र को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। उक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर शराब पिलाने का लाइसेंस न होने के कारण आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।