23.66 करोड़ की लागत से 30 स्कूलों की प्रोजेक्ट अलंकार से बदलेगी सूरत

हमीरपुर : हमीरपुर स्थित कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के योजना अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अवस्थाना सुविधाएं एवं पुनर्निर्माण/जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया और सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति के द्वारा 30 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छह पैरामीटर पर आधारित स्थापना सुविधाओं एवं पुनर्निर्माण को लेकर उनका अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के शिलान्यास कार्यक्रम का अनावरण होने के बाद कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति के द्वारा जनपद के 30 राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शिलान्यास का अनावरण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने शिक्षा के महत्व और संस्थाओं के सुंदरीकरण के सह संबंध को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विभिन्न राजकीय विद्यालय में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिले के 14 राजकीय इंटर कालेज व 16 राजकीय हाईस्कूलों का कायाकल्प होगा। जिसके लिए कुल 23.62 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिसमें 11.83 करोड़ की धनराशि पहली किस्त के रूप में मिल चुकी है। इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर पटेल मौजूद रहे। संचालन जीके द्विवेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button