पंजाब से मंगाई गई थी 228 कार्टन अंग्रेजी शराब, बरामद

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या दो के पास उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की।

इस दौरान भूंसा लदे एक ट्रक से पंजाब से मंगाए गए अंग्रेजी शराब के 228 कार्टन बरामद किए हैं। वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने शनिवार को बताया कि विभाग के सहायक आयुक्त दीनबंधु को एक गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से ट्रक में शराब मंगाकर ट्रांसपोर्ट नगर के पास उतारा जाएगा। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर के गेट संख्या दो के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़े भूसा लदे ट्रक की जांच की गई।

इस दौरान ट्रक के अंदर से 228 कार्टन में छह हजार बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसमें कुल 2942 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।

शराब की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये
उत्पाद इंस्पेक्टर ने आगे यह भी बताया कि पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। पंजाब के अमृतसर सियारा निवासी ट्रक ड्राइवर निशांत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रक के नंबर की जांच की जा रही है।

वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार चालक से पूछताछ की तो बताया कि शराब मंगाने वाले के बताए स्थान पर पहुंचने के लिए ट्रक को आगे ले जाना था। अब इस मामले में इंस्पेक्टर ने कहा कि ड्राइवर का मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल्स की जांच जा रही हैं और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगा। इससे धंधे से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।

Related Articles

Back to top button