22 से 24 जनवरी तक लगेगी विशेष लोक अदालत-नाजनीन बानो

एनआई एक्ट की धारा-138 से सम्बन्धित लम्बित वादों का होगा निस्तारण

बाराबंकी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप एवं दिनेश चन्द जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में आगामी 22, 23 तथा 24 जनवरी को एनआई एक्ट की धारा-138 से सम्बन्धित लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सोमवार शाम अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी लोक अदालत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में एनआई एक्ट की विशेष लोक अदालत की समिति के सदस्य अमित सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कमलकान्त श्रीवास्तव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी एवं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी लोक अदालत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में एनआई एक्ट की धारा-138 से सम्बन्धित वादों को चिन्हित करते हुये उनका शत-प्रतिशत तामीला कराना सुनिश्चित करें जिससे उक्त विशेष लोक अदालत का सफल बनाया जा सकें। नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि उक्त विशेष लोक अदालत में न्यायालय पर लम्बित एनआई एक्ट की धारा-138 से सम्बन्धित वादों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button