21 घंटे बाद जवानों ने आग पर पाया काबू

आगजनी में लाखों रुपए के रेडीमेड गारमेंट्स एवं साड़ियां जलकर राख

आग बुझाने में रात दिन लगे रहे अग्निशमन के जवान

रात दो बजे तक मौके पर डटे रहे डीएम व एसपी

बलिया। शहर के गुरूद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में सोमवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग पर अग्निशमन के जवानों ने 21 घंटे बाद पूरी तरह काबू पाया। घटना में गोदाम समेत शोरूम में रखे लाखों रुपए के रेडिमेड गारमेंट व कीमती साड़ियां जलकर राख हो गई। इस दौरान जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी रात दो बजे तक मौके पर डटे रहे। उधर, अग्नि शमन विभाग के जवान पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ आग को बुझाने में लग रहे। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रहा था। वही आम पब्लिक मूकदर्शक बनकर टकटकी लगाए तमाशा बिन बनी रही।
शहर के गुरूद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में सोमवार की शाम करीब 6:20 बजे चौथे मंजिल पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें व धुंआ देख वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने दुकान संचालक को इसकी सूचना दी। अभी लोग कुछ कर पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर तीसरी मंजिल पर सीढ़ी के रास्ते पहुँचा गया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गया। इसके बाद दुकान के स्टाफ एवं आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए और अग्नि शमन विभाग को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जवान जुट गए। इसके बाद एक-एक कर रात नौ गाड़ियां विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से मौके पर पहुंच गई। आलम यह था कि अग्नि शमन के जवान आग बुझा रहे थे और जैसे ही पानी खत्म हो जा रहा था वैसे ही आग पुनः विकराल रूप धारण कर ले रहा था। यह सिलसिला सोमवार की पूरी रात एवं मंगलवार की शाम तक चला रहा। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो अग्नि एवं अग्नि शमन विभाग एक दूसरे के साथ आंख में मिचोली खेल रहे हैं। अंततः मंगलवार की शाम करीब चार बजे अग्नि शमन के जवानों ने करीब 21 घण्टे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इसके बाद दुकानदार संचालक, आसपास के लोगों के साथ ही अग्नि शमन के जवान तथा जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस आगजनी की घटना में अनुमानत: 75 से 80 लाख रुपए से अधिक रेडीमेड गारमेंट्स, कीमती साड़ियां, शेरवानी एवं सूट जलकर राख हो गए। इस बाबत मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही दुकान में आग लगने की सूचना मिली। वैसे ही अग्नि शमन की गाड़ियां व जवान मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। बताया कि आग पर 21 घंटे बाद पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है।

इनसेट..

— शहर कोतवाली के गुरुद्वारा रोड स्थित कपड़े की काफी बड़ी दुकान है। आग तृतीय व चतुर्थ फ्लोर पर लगी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया गया है। आग कैसे लगी जांच के बाद पता चल पाएगा।

  • देवरंजन वर्मा, एसपी, बलिया

आगजनी के दौरान मूकदर्शक बने रहे लोग

बलिया। गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन में हुई आगजनी के दौरान कुछ लोग आग बुझाने में लग रहे तो वहीं अधिकांश लोग तमाशा बिन बनकर मुख दर्शक बने रहे। इस दौरान कोई वीडियो बना रहा था तो कोई फोटो खींच रहा था। वही कुछ लोग आग के विकराल रूप के बारे में चर्चा करते नजर आए।

इनसेट…

ऊंची दीवार होने के कारण हर कोई था लाचार
बलिया। गुरुद्वारा स्थित कला जोन में हुई आगजनी के दौरान ऊंची इमारत होने के कारण हर कोई आग बुझाने में लाचार व विवश दिख रहा था। कारण कि चारों तरफ से दीवार पैक थी और आसपास की मकान है नीचे पड़ रही थी। जिसके कारण फायर सर्विस की पानी की बौछार अंदर तक नहीं जा पा रही थी।
–——

इनसेट…
सोमवार से शुरू कर मंगलवार को बुझाई आग
बलिया। गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन में सोमवार की शाम 6:30 हुई आगजनी के दौरान शाम को करीब 6:45 बजे पहुंचे अग्नि शमन के जवानों ने रात दिन मेहनत कर मंगलवार की शाम करीब चार बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

आग बुझाने में नौ गाड़ी और 70 से 75 टैंक लगा पानी

बलिया। अग्निशमन विभाग के आंकड़े पर गौर करें तो गुरुद्वारा रोड स्थित कलाजोन गोदाम में हुई आगजनी को बुझाने में 70 से 75 टैंकर पानी लगा। इसके बाद मंगलवार की शाम आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न केंद्रों से कुल नौ गाड़ियां लगी हुई थी। जिसमें बलिया अग्नि शमन केंद्र से तीन, बेल्थरा के निछुहाडीह से एक, बैरिया से दो, बासडीह से दो और रसड़ा की एक गाड़ियां लगी हुई थी।

आग बुझाने में लगे थे सीएफओ समेत 51 जवान

बलिया। गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में हुई आगजनी को बुझाने के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत कुल 51 जवान लगे हुए थे जो करीब 21 घंटे बाद आग पर काबू पाए। जिसमें बलिया अग्निशमन केंद्र से मुख्य अग्नि सम्मान अधिकारी एक, हेड कांस्टेबल तीन, सिपाही 16 और चालक एक तैनात थे। इसके अलावा बांसडीह से हेड कांस्टेबल और सिपाही 10 तैनात थे। वहीं बेल्थरा रोड के निछुहाडीह केंद्र से हेड कांस्टेबल एक, सिपाही चार व चालक एक तैनात थे। जबकि बैरिया अग्निशमन केंद्र से एफएसएसओ एक, सिपाही सात और चालक एक तैनात थे। जबकि रसड़ा से सिपाही तीन और चालक एक तैनात थे।

आग बुझाने के लिए इनसे लिया गया पानी

बलिया। गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में हुई आगजनी को बुझाने के लिए नगर के दीवानी कचहरी, एसप्रा, कोलकाता बाजार, ट्रेंड्स, वी-मार्ट व सैलून के साथ ही बलिया अग्नि सामान केंद्र से पानी लिया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।

अग्निशमन विभाग के संसाधन को लेकर कोसते नजर आए लोग

बलिया। गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में हुई आगजनी के दौरान हो रही लापरवाही के कारण बार-बार धड़क रही आग को लेकर आम पब्लिक अग्नि शमन विभाग को कोसते नजर आ रहे थे। इसको लेकर कई बार अग्नि शमन विभाग एवं आम लोगों के बीच नोक झोक होते हुए भी देखी गई। एक तरफ जहां अग्नि शमन विभाग अपने संसाधन का भरपूर हवाला दे रहा था तो वहीं दूसरी तरफ लोग संसाधन का अभाव बताते नजर आए।

हनुमानजी को नहीं जला सके अग्निदेव

बलिया। गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन के गोदाम में लगी आग के दौरान जहां लोग आग बुझाने के लिए एड़ी चोटी लगाए रहे और आग पर काबू भी पाया। इस घटना में अग्निदेव ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। लेकिन कला जोन के सबसे उपरी मंजिल पर हनुमानजी लहरा रहे झंडे को अग्निदेव नहीं जला पाए जो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आग बुझाने के लिए दीवार में किए गए 10 होल

बलिया। शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित कला जोन में हुई आगजनी के दौरान आग बुझाने के लिए अग्निशमन के जवानों ने बगल के मकानों पर चढ़कर हथोड़ा व ग्रिल आदि से पूरे मकान के चारों तरफ 10 होल किया। इसके अलावा आगे के शीशा व दीवार को तोड़ा। इसके बाद चारों तरफ से पानी की बौछार की। बावजूद आग बुझाने का नाम नहीं ले रहा था। जिसका नतीजा रहा की मंगलवार की शाम तक अग्नि देव का तांडव चलता रहा। अंततः अग्नि शमन के जवानों ने विजय हासिल की।

नगर में स्थापित हाइड्रेंट बने शोपीस
बलिया। नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आग को बुझाने के लिए कुल 30 हाइड्रेंट लगाए गए थे। ताकि आग लगने पर त्वरित अग्रिशमन कार्रवाई कर सकें। लेकिन ये सभी हाइड्रेंट शोपीस बने हुए है। यह सभी हाइड्रेंट
या तो सड़क में दब गए है या जाम हो गए है।

इनसेट…

यहां स्थापित है हाइड्रेंट…

  • सिविल लाईन के टीडी कालेज के सामने दोनों गेट के बीच में।
  • चिराई घर के सामने।
  • फायर सर्विस के निकट।
  • कोतवाली गेट के समीप।
  • जगदीशपुर में पानी टंकी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास।
  • जगदीशपुर, विजयीपुर हनुमान मंदिर के पास।
  • सीतापुर आंख अस्पताल के पास।
  • पशु अस्पताल के पास।
  • दुर्गा मंदिर चौराहे पर।
  • देती चौराहा के पास।
  • महावीर घाट नारायण राम के मकान के सामने।
  • इशरतगंज गंगेज होटल के पास।
  • चौक में सुतर पट्टी स्थित नीम के पेड़ के पास।
  • कासिम बाजार रोड चौक धर्मदेव सिंह के मकान के सामने।
  • चौक अशोक जनरल स्टोर के पास।
  • आर्यसमाज रोड पर जवाहर शस्त्र भंडार के पास।
  • विशुनीपुर में मस्जिद चौराहे के पास।
  • रेलवे स्टेशन नारायण चाय दूकान के पास।
  • वैदिक बाल विद्या मंदिर, मालगोदाम चौराहे के पास।
  • विजय सिनेमा रोड पर राजेंद्र नगर तिराहे के पास।
  • जापलिनगंज आचार्य मंदिर रोड पुलिस चौकी के पास।
  • बालेश्वर मंदिर गुलाब देवी महाविद्याल के सामने।
  • शनिचरी मंदिर के चमन सिंह बागरोड तिराहे के पास।
  • नया चौक नलकूप के पास।
  • एससी कालेज और लक्ष्मी देवी इंटर कालेज के गेट के पास।
  • भृगु आश्रम बाम्बे बिल्डिंग मैटेरियल तिराहे के पास।
  • सतनी सराय महात्मा गांधी सेक्टर पब्लिक स्कूल के पास।
  • मिड्ढी मिश्रा कालोनी गेट के सामने।
  • शास्त्री पार्क भृगु मंदिर तिराहे के पास।

– रामपुर पनामा टाकीज के पास।

इनसेट…
नपाप द्वारा इन स्थानों पर मरम्मत कराने का किया गया था दावा, जांच में निकला झूठा

 – जगदीशपुर में पानी टंकी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास।

  • जगदीशपुर, विजयीपुर हनुमान मंदिर के पास।
  • सीतापुर आंख अस्पताल के पास।
  • कासिम बाजार रोड चौक धर्मदेव सिंह के मकान के सामने।
  • आर्यसमाज रोड पर जवाहर शस्त्र भंडार के पास।
  • विजय सिनेमा रोड पर राजेंद्र नगर तिराहे के पास।
  • बालेश्वर मंदिर गुलाब देवी महाविद्याल के सामने।
  • शास्त्री पार्क भृगु मंदिर तिराहे के पास।
  • भृगु आश्रम बाम्बे बिल्डिंग मैटेरियल तिराहे के पास।
  • वैदिक बाल विद्या मंदिर, मालगोदाम चौराहे के पास।
  • सिविल लाईन के टीडी कालेज के सामने दोनों गेट के बीच में।

Related Articles

Back to top button