
बिहार के मुंगेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज सात दिन बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पोद्दार कॉलोनी की है, जहां नरेंद्र कुमार की शादी 14 जून को रानी से हुई थी। शादी के बाद रानी ससुराल में रही, लेकिन 18 जून को मायके चली गई। 21 जून को वह वापस आई और 22 जून को अपने पति के साथ बाजार गई। बाजार में दीनदयाल चौक के पास उसने पति का हाथ छुड़ाकर प्रेमी का हाथ पकड़ लिया और स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर फरार हो गई।
पति नरेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन और उसके प्रेमी को ट्रेस किया। पुलिस ने उन्हें मानसी के एक गांव से बरामद किया और कोर्ट में बयान दर्ज करवाया। नाराज पति ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने शादी क्यों करवाई।
यह घटना समाज में रिश्तों और विश्वास के महत्व को फिर से उजागर करती है, जहां कभी-कभी बाहरी दिखावे के बावजूद अंदरूनी रिश्ते कहीं अधिक महत्वपूर्ण होते हैं।