
महाराष्ट्र के नासिक में एक रिटायर प्रिंसिपल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वह अपनी पत्नी से परेशान हो गया था. क्योंकि उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार रहती थी और पति बीमारी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. रिटायर प्रिंसिपल ने पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. ये मामला महाराष्ट्र के नासिक के जेल रोड इलाके से सामने आया है, जहां दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया.
रिटायर्ड प्रिंसिपल ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और उसकी हत्या कर दी. फिर उसकी हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक मृतक कपल का नाम 78 वर्षीय मुरलीधर जोशी और लता जोशी था. लता भी एक रिटायर टीचर थी. कपल के दो बेटे हैं, लेकिन मुंबई में उच्च पदस्थ अधिकारी हैं. जोशी कपल नासिक के जेल रोड इलाके में एक बिल्डिंग के फ्लैट में अकेले रहते थे. लता जोशी 2017 से मस्तिष्क विकार (brain disorder) यानी किसी दिमागी बीमारी से पीड़ित थीं और उन्हें एक बार वेंटिलेटर पर रखा गया था. पुलिस ने शुरुआती तौर पर आशंका जाहिर की है कि जोशी कपल इस लंबी बीमारी से तंग आ चुके थे.
मौत से पहले लिखा नोट
पत्नी की मौत होने के बाद मुरलीधर जोशी ने खुद भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली, लेकिन आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक नोट भी लिखा, जिसमें अपनी पत्नी को स्वर्ग भेजने और फिर खुद जाने की बात लिखी और अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं होना बताया. दोनों की मौत के बाद आसपास रहने वाले लोगों में शौक की लहर है.
पत्नी को स्वर्ग भेज दिया
मुरलीधर जोशी ने आत्महत्या से पहले नोट में लिखा,”मैंने अपनी पत्नी को स्वर्ग भेज दिया है, अब मैं भी उसके साथ जा रहा हूं. मैं उसकी लगातार बीमारी बर्दाश्त नहीं कर सकता. हमारी मौतों के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.” अब दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई है. प्रिंसिपल ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद की भी जान ले ली.