Ambedkar Nagar News: सवारी बैठाने के लिए भिड़े चालक..

जलालपुर क्षेत्र में सोमवार को तीन बस चालकों के बीच सवारी बैठाने के क्रम को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद प्रयागराज जा रही बस को रास्ते में रोककर बाइक सवार तीन लोगों ने तोड़फोड़ की। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। क्षतिग्रस्त बस के अलावा दो अन्य बसों को कब्जे में लिया गया। तीनों बसों को सीज कर दिया गया। साथ ही बस संचालकों से दस्तावेज मांगे गए हैं। जहांगीगंज के गिरहिया बाजार से बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों का संचालन होता है। यह बसें यहां से सवारियां लेकर रामनगर, राजेसुल्तानपुर होते हुए जलालपुर के रास्ते प्रयागराज की ओर जाती हैं। सोमवार को आलापुर के ढोलबजवा बाजार के पास सवारियों को बैठाने के क्रम को लेकर हनुमंत एक्सप्रेस, सारथी एक्सप्रेस और शास्त्री एक्सप्रेस के चालकों के बीच विवाद हो गया था। इसके चलते जमकर कहासुनी हो गई।

अंबेडकरनगर। जलालपुर क्षेत्र में सोमवार को तीन बस चालकों के बीच सवारी बैठाने के क्रम को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद प्रयागराज जा रही बस को रास्ते में रोककर बाइक सवार तीन लोगों ने तोड़फोड़ की। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। क्षतिग्रस्त बस के अलावा दो अन्य बसों को कब्जे में लिया गया। तीनों बसों को सीज कर दिया गया। साथ ही बस संचालकों से दस्तावेज मांगे गए हैं। जहांगीगंज के गिरहिया बाजार से बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों का संचालन होता है। यह बसें यहां से सवारियां लेकर रामनगर, राजेसुल्तानपुर होते हुए जलालपुर के रास्ते प्रयागराज की ओर जाती हैं। सोमवार को आलापुर के ढोलबजवा बाजार के पास सवारियों को बैठाने के क्रम को लेकर हनुमंत एक्सप्रेस, सारथी एक्सप्रेस और शास्त्री एक्सप्रेस के चालकों के बीच विवाद हो गया था। इसके चलते जमकर कहासुनी हो गई।

इसके बाद शास्त्री एक्सप्रेस को रास्ते में रोकर बाइक से आए तीन लोगों ने हंगामा किया। चालक अशोक निवासी प्रयागराज से गाली-गलौज की और पत्थर व डंडों से बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। चालक को भी पीटा, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान बस में करीब छह यात्री मौजूद थे, जो इस हमले से दहशत में आ गए। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से भाग गए। इसके बाद चालक ने बस मालिक दयाराम निवासी मलूपपुर जलालपुर को सूचना दी।

दयाराम ने घटना की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद हरकत में आई जलालपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को थाने पहुंचाया। वहीं, मंगुराडिला चौराहा के पास से हनुमंत एक्सप्रेस व सारथी एक्सप्रेस की निजी बसों को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि आए दिन सवारियों को बैठाने के क्रम व किराये को लेकर विवाद होता रहता है।इसकी कई बार शिकायतें भी हो चुकी थीं। इस पर पुलिस ने तीनों बसों को सीज कर दिया है। साथ ही बस मालिकों से संचालन के संबंध में दस्तावेज मांगे हैं। वहीं घायल चालक अशोक, सारथी के चालक रामसुरेश यादव व हनुमत एक्सप्रेस के चालक दिनेश यादव का शांतिभंग में चालान कर दिया है।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस चालकों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। बस संचालन के संबंध में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेज न मिलने पर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एसी और नॉन एसी का किराया एक
गिरहिया बाजार से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से निजी बस संचालक 300 रुपये किराया वसूलते हैं। इनमें नॉन एसी बसों के साथ एसी बस भी शामिल हैं। शास्त्री एक्सप्रेस एसी बस होने के बावजूद नॉन एसी का किराया लेकर यात्रियों को सफर करा रही है। ऐसे में अन्य बसों को यात्री नहीं मिल पाते हैं। इसी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button