
Salman Khan: सलमान खान और कैटरीना कैफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. उनकी कई फिल्मों में से एक ‘भारत’ भी थी, जिसकी प्रमोशन के दौरान सलमान ने कैटरीना को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसने फैंस को हैरान कर दिया था. सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ 8 फिल्मों में काम किया, जिनमें उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. उन्हीं फिल्मों में से एक 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ भी शामिल हैं, जिसके प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपने मजाकिया अंदाज में कैटरीना के लिए कुछ ऐसा कह दिया था कि फैंस भी हैरान रह गए थे. दरअसल, प्रमोशन के दौरान सुपरस्टार से कैटरीना को लेकर एक सवाल किया गया था, जिसके जवाब ने उस साल खूब सुर्खियां बटोरी थी.
उनसे पूछा किया था कि अगर कैट फिल्मों में करियर नहीं बनाती तो क्या कर सकती थीं? इसका जवाब देते वक्त पहले तो सलमान ने थोड़ा सोचा और फिर मजाक में कहा, ‘उन्हें शादी कर लेनी चाहिए और बच्चे पैदा करने चाहिए’. इस पर कैटरीना ने भी तुरंत सफाई दी कि सवाल प्रोफेशनल करियर से जुड़ा है, जैसे डॉक्टर या इंजीनियर बनना. कैटरीना ने कहा, ‘अगर मैं एक्ट्रेस न होती तो मैं क्या होती? वो ये पूछ रहे हैं. क्या मैं डॉक्टर होती या इंजीनियर?’.
कैटरीना को लेकर कहा था कुछ ऐसा
सलमान ने फिर भी अपने मजाकिया अंदाज को जारी रखा और कहा कि शादी और बच्चों को पालना भी बहुत मेहनत का काम है. इस हंसी-मजाक के दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी, जिससे फैंस भी खूब एंटरटेन हुए. जब शाहरुख खान के लिए किसी दूसरे करियर के बारे में पूछा गया, तो सलमान ने कहा कि शाहरुख जो भी करेंगे, उसमें सफल ही होंगे. वहीं, आमिर खान के लिए सलमान ने माना कि उन्हें नहीं पता कि आमिर क्या कर सकते हैं, लेकिन वो जो भी करेंगे, उसमें जरूर सफलता पाएंगे.
दोनों ने साथ की कई फिल्में
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने ‘मैंने प्यार क्यूं किया?’ (2005), ‘पार्टनर’ (2007), और ‘एक था टाइगर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों से उनकी केमिस्ट्री को और मजबूती मिली. ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की दोस्ती काफी खास रही है. कैटरीना के शुरुआती करियर में सलमान को उनका मेंटॉर माना जाता था. हालांकि, इनकी बॉन्डिंग सिर्फ प्रोफेशनल नहीं रही.
कैटरीना और सलमान का वर्कफ्रंट
सालों से दोनों के अफेयर की चर्चाएं होती रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. हालांकि, दोनों के बीच आपसी सम्मान और लगाव हमेशा साफ नजर आता है, जिससे फैंस को भी उनकी दोस्ती पसंद आती है. वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना को पिछले साल ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था. वहीं, सलमान जल्द ही फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखेंगे. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि सलमान हमेशा अपनी दमदार एक्शन फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं.